कटनी(22 नवम्बर)-कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुुनवाई हेतु पहुंचे 120 आवेदको की समस्याऐं सुनी और संबंधित जिला अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समस्याओं कंे त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में पहुंचे जुमा मस्जिद गली ईश्वरीपुरा वार्ड क्रमांक 24 के दिव्यंाग रफीक उस सन्तार खां अपनी जमीन की नजूल आर. आई.से खसरे की नकल प्राप्त करने का आवेदन कलेक्टर श्री प्रसाद को दिया था। कलेक्टर ने तत्काल नजूल आर आई को सभाकक्ष में बुलाकर आवेदक को चाही गई जमीन के खसरे की नकल प्रदान करवाया। आवेदक ने इसके लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार रीठी तहसील के ग्राम बिलहरी निवासी राम प्रसाद चौधरी ने अपने पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर सहायता राशि का आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं आवेदक राजकुमार मेहरा निवासी उडि़या मोहल्ला ने निजी चिकित्सक द्वारा गलत इलाज की वजह से बाएं पैर में इन्फेक्शन होने और इलाज पर 4 से 5 लाख रुपए खर्च होने संबंधी आवेदन देते हुए आवेदक चिकित्सक से राहत दिलाने का आग्रह किया।
स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम गुदरी के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया। जबकि ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम परसेल निवासी सरोज पटेल ने 20 वर्षों से चरणों ईद की से जिस जमीन पर मकान बना कर रह रही है उसकी आवासीय भू अधिकार योजना के तहत पट्टे की मांग कलेक्टर ने सभी प्रकरणों का नियमानुसार परीक्षण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई बनी वरदान
विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम मुहांस निवासी दिलीप गर्ग कि लिए जनसुनवाई वरदान बन गई। उन्होनें कलेक्टर को बटांकन कराने हेतु आवेदन दिया था। कलेक्टर के निर्देश पर दिलीप की समस्या का मंगलवार को आवेदन देने के बाद इसी दिन ही निराकरण हो गया।
जन सुनवाई के दौरान सबसे अधिक 17 आवेदन जिला पंचायत से संबंधित और 13 आयुक्त नगर निगम 9 अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व के और 3 जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा से संबंधित 4 आवेदन, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी विजयराघवगढ़ और 7 आवेदन जनपद पंचायत कटनी, 5 तहसीलदार रीठी तथा 4-4 आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार स्लीमनाबाद के और 9 आवेदन विद्युत विभाग की समस्याओं के निराकरण हेतु प्राप्त हुए।