प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ विजयपाल सिंह विधायक सोहागपुर के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर के अंतर्गत प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा एफ43/34 /2022/19/योज. ऐजेण्डा अनुसार सोहागपुर रेवाबनखेड़ी रोड़ से हीरापुर, कलमेषरा, सत्संग भवन, एनएच 22 बमारी टोला, नकटुआ, तालाखेड़ी, निवारी, बरूआ से सांगई, चांदीखेड़ी, किषनपुर का नयाटोला, गौरीगांव, ठीकरी, सोडरा, पालाखेड़ी, सेकाखेड़ी मार्ग जिसकी लागत 28 करोड़ 44 लाख एवं पाहनवर्री ग्राम से बिलखेड़ी, मरोड़ा, ग्वाड़ी, सोनतलाई, बेलावाड़ा केैंप, बटकुई, घाटली से नागपुरकलां होते हुये पांडूखेड़ी से घाटली मार्ग जिसकी लागत 40 करोड़ 25लाख रू. है, की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही इन दोनो मार्गों का निर्माण कार्य प्रांरभ होगा। इन दोनों क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा काफी लंबे समये मार्ग का निर्माण किये जाने हेतु मांग की जा रही थी। जिसे विधायक श्री सिंह द्वारा शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान अपने घोषणा पत्र में यह मार्ग स्वीकृत कराये थे। इन मार्गों के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सीधा लाभ मिले तथा ग्राम भी मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगें। विधायक श्री सिंह ने यह भी बताया कि विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर में आगे भी निरंतर सड़के बनाने का काम किया जायेगा। जहां पहुंच मार्ग नहीं है वहां भी मार्ग बनाये जायेगें। सोहागपुर को एक मॉडल विधानसभा बनाया जायेगा। सोहागपुर में 2 सीएम राईज स्कूल भी स्वीकृत हुये है, माखननगर नगर में लोक निर्माण विभाग का शासकीय रेस्ट हाउस, माखननगर में शासकीय नवीन आईटीआई भी इसी वर्ष स्वीकृत हुई है जिसका निर्माण कार्य भी शीघ्र ही चालू होगा।