प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में प्राइवेट कक्षाओं में प्रवेश में छात्र- छात्राओं को आ रही असुविधा को देखते हुए शनिवार को सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेशी ने महाविद्यालय में पहुंचकर प्रवेश ले रहे छात्रों की समस्या सुनी एवं पात्र विद्यार्थियों की प्रवेश की अनुशंसा प्राचार्य से की गई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेशी ने छात्रों से संवाद किया एवं महाविद्यालय में उनको हो रही परेशानियों को कॉलेज प्रबंधन के समक्ष रखा जिसका निराकरण शीघ्र कर दिया गया।