सिलौंडी से बीजापुर मार्ग पिछले पांच सालों से बन रहा है 24 किलोमीटर रोड़ को ठेकेदार ने भी तक पूरा किया है । जानकारी के अनुसार सिलौंडी से बीजापुर की लागत 15 करोड़ 31लाख रुपये है । ठेकेदार को 2021 में रोड को पूरा करना था ।परंतु अभी तक रोड़ का कार्य अधूरा है । नेगाई गांव में आधे से ज्यादा लोगों ने अपना मकान स्वत अलग भी कर लिया है । नेगाई के मुख्य मार्ग में अतिक्रमण गिरने के कारण नाली एवं रोड की हालत दयनीय हो चुकी है । लोगों ने अनेक बार शिकायत की परन्तु अभी तक सिलौंडी से बीजापुर मार्ग अधूरा ही है । ठेकेदार का कहना कि मेरा भुगतान रुका हुआ है जिसके कारण आगे कार्य नही कर रहा हूं ।
जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने पत्र लिखकर
कलेक्टर अवि प्रसाद को सिलौंडी से बीजापुर मार्ग के बारे में जानकारी देते हुए अधूरे मार्ग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है । कलेक्टर ने भी पीडब्लूडी से चर्चा कर मार्ग का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने निर्देश दे दिया है ।
पूर्व सरपंच और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ने प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा पत्र के माध्यम से मुलाकात कर सिलौंडी से बीजापुर मार्ग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है । पूर्व सरपंच और जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ने पत्र में बताया कि सिलौंडी से बीजापुर मार्ग में पांच सालों से कार्य चल है । बार बार ठेकेदार मार्ग का कार्य महीनों रुक देता है । माँ वीरासन जाने आने वाले भक्तों को बहुत बहुत दिक्कत होती है कई बार सड़क दुर्घटना हो चुकी है । प्रभारी मंत्री ने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर सिलौंडी से बीजापुर जल्द शुर करना का आश्वासन दिया है ।