कटनी(19 नवम्बर)- अखिल विश्व गायत्री परिवार कटनी द्वारा जिला जेल में आध्यात्मिक प्रवचन एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित कर बंदी भाइयों एवं बहनों को निःशुल्क धार्मिक साहित्य अखंड ज्योति युग निर्माण पत्रिका एवं गायत्री मंत्र लिखने हेतु पुस्तिका के साथ पेन आदि का वितरण किया गया। सात्विक व शुद्ध वातावरण हेतु जिला जेल में गायत्री मंत्र बॉक्स लगाये गए एवं नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। गायत्री परिवार बुधनी से पधारे प्रेम लाल कुशवाहा ने सभी बंदी भाई एवं बहनों से दक्षिणा के रूप में एक-एक बुराई त्यागने की शपथ दिलाई और आध्यात्म से जुड़कर नशा से बचने के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक
बताया। अमानगंज से पधारी कंचन कंथारिया द्वारा बंदियों को विचार क्रांति के तहत शुद्ध विचारों एवं मर्यादित जीवन से स्वयं में परिवर्तन लाकर श्रेष्ठ चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बंदियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए संकल्प कराया एवं विश्वजीत माहिती ने अपनी ओजस्वी वाणी में गीत गाकर बंदी भाई-बहनों से अध्यात्म अपनाने को प्रोत्साहित किया। जिला सामान्यक प्रफुल्ल सोनी ने बंदी भाइयों को अपने उद्बोधन से प्रभावित किया एवं जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने सभी गायत्री परिजनों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जेलर डॉ समता तिवारी ने भी बंदी भाइयों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गायत्री परिवार जनों से भविष्य मे भी जेल में कार्यक्रम करने का आग्रह किया। गायत्री परिवार कटनी से दिग्विजय सिंह सोलंकी, विश्वजीत माहिती, ज्योति श्रीवास्तव, गीता शिवहरे, वीरेंद्र श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।