प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज दिनांक 20.11.2022 दिन रविवार को 33/11 के व्ही कोठी बाजार उपकेन्द्र पर रख रखाव का अति आवश्यक कार्य किया जाना है। इस कारण सुबह 08 बजे 12 बजे तक उक्त फीडरो सम्बद्र 11 के. व्ही. सेठानी 11 के. व्ही. टेलीफोन एक्सचेंज 11 के.व्ही कलेक्ट्रेट फीडर का विधुत प्रदाय बाधित रहेगा। किये जाने वाले कार्य की प्रवृत्ति को देखते हुए विद्युत प्रदाय बंद रहने के समयवाधि घटाई बढ़ाई जा सकती है। कार्य के चलते मनीष हास्पिटल, गुप्ता नर्सिग होम, एसपी आफिस, इतवारा बाजार, तार अहाता, सुभाष चौक, सेठा हास्पिटल, सेठानी घाट, कोरी घाट, सराफा चौक, हलवाई चौक, इंदिरा चौक, एकता चौक, मोरछली चौक, बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय, कोठी बाजार, कलेक्ट्रट परिसर, कमिश्नर परिसर, नया तहसील कार्यलाय एसपी बंगला, न्यायालय परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज आफिस, सर्किट हाउस, एसपीएम इटक्वेल, होम साइंस कालेज, एसएनजी स्कूल, आदि आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेगें।