कटनी जिले की अग्रणी और हमेशा सक्रिय रहने वाली सामाजिक संस्था मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा नवनियुक्त कटनी जिला कलेक्टर महोदय श्री अभी प्रसाद जी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन की चेयर पर्सन समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे भारत देश में स्वागत और अभिनंदन की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और धर्म और संस्कृति और परंपरा को मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन हमेशा से महत्व देता है। हमारी परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम समाज में हर किसी को करना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी धर्म संस्कार और परंपरा को अच्छे से सीख सके। क्योंकि बिना धर्म परंपरा और संस्कृति के कभी भी कोई भी राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव समाजसेवी पंडित राजेंद्र गौतम के द्वारा की गई। पंडित राजेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुस्कान फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित अजय मिश्रा और संस्था के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा नवनियुक्त कलेक्टर महोदय श्री अभी प्रसाद जी को पुष्पों की माला पहना कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने समस्त पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर महोदय श्री अवि प्रसाद जी को संस्था की तरफ से मोमेंटोस और सप्रेम भेंट देकर स्वागत वंदन और सम्मान किया। माननीय कलेक्टर महोदय ने संस्था के उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी जिसके लिए मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने कलेक्टर महोदय को हार्दिक धन्यवाद दिया । स्वागत सम्मान कार्यक्रम में समाजसेवी मंजूषा गौतम, समाजसेवी राजेंद्र गौतम, समाजसेवी अजय मिश्रा, समाजसेवी सुधा बर्मन, प्रिया दुबे ,आशुतोष दुबे सम्राट गौतम, विराट गौतम आदि संस्था के समस्त पदाधिकारियों के दारा स्वागत किया गया।