कटनी जिले में आज अहीर जाति के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यादव समाज संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्री अवधेश यादव के नेतृत्व में यादव समाज संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया 18 नवम्बर 1962 में रेजांगना में चीन और भारत के बीच चल रहे युद्ध में एक सौ चालीस यादव समाज के सैनिकों ने चीन सेना को धूल चटाकर भारत देश को एक अनोखी जीत दिलाई थी कहा जाता है कि रेजांगला में छिड़े हुए युद्ध में सभी जाति के वीरों ने हाथ खड़े कर दिए थे फिर यादव समाज के वीरों ने अपना परचम लहराया और चीन की हजारों की संख्या में सेना को सिख्स्त दिला कर अपने सीने में गोलियां खा कर शहीद हुए थे लेकिन उन शहीदों को राजपत्र में कहीं कोई जगह नहीं दी गई और न ही अहीर रेजिमेंट बनाया गया आज यादव समाज ने
अपने रणवाकुरों के नाम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति के नाम एसडीएम बहोरीबंद को ज्ञापन सौंपा मौजूद रहे प्रवीण यादव डा आर के यादव हेमराज यादव अजय यादव बिपिन यादव मुरारी यादव चंदन यादव नरेंद्र यादव महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे
संवाददाता पप्पू उपाध्याय