प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ बीती समय रात्रि 9:30 ग्राम आंचलखेड़ा, मनवाड़ा, तवा पुल के पास खनिज रेत का अवैध उत्खनन/परिवहन के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजस्व खनिज एवं पुलिस विभाग के द्वारा एक ट्रक RJ29GA2241 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्त कर थाना माखन नगर की अभिरक्षा में खड़ा किया। कार्यवाही में में एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा, तहसीलदार दिलीप चौरसिया, प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते, हेमंत राज, होमगार्ड सिपाही दिनेश सोनी एवं पुलिस बल थाना माखन नगर उपस्थित थे।