प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ ब्लॉक केसला के सहेली स्टेडियम में गुरुवार को हुए पैसा कानून जागरुकता सम्मेलन में जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कटियार के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय केसला एवं शासकीय होम्योपैथी औषधालय केसला द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत सम्मेलन में पधारे जन मानस का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में वातरोग, श्वासरोग, कास, प्रतिश्याय, मधुमेह, उच्च रक्तचाप व अन्य रोगों के रोगियों का उपचार किया गया। आयुर्वेद के अनुसार दिनचर्या, ऋतुचर्या के बारे में समझाया गया। योगा, प्राणायाम संबंधी जानकारी दी गई। रोगियों को पंचकर्म चिकित्सा के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में 509 रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रदीप कटियार, डॉ.जयश्री बारस्कर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मोहन मालवीय, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी अनिल भलावी, आयुर्वेद कंपाउंडर , सविता ठाकुर होम्योपैथी कंपाउंडर, आरती राजपूत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संतोष परते औषधालय सेवक, सुंदरलाल चौधरी औषधालय सेवक, मनीष सुनानिया औषधालय सेवक, सरोज उपराले, दशरथ चौधरी एवम योग प्रशिक्षक ललित दुबे उपस्थित रहे।