प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ आज गुरुवार दिनांक 17.11.2022 को जिन्दबाबा मन्दिर से यात्रा प्रारम्भ होकर हनुमान मन्दिर से महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल तक निकाली गई। राहुल गांधी के द्वारा कन्याकुमारी से काश्मीर तक 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ों यात्रा निकाली जा रही है। जिसकी उप यात्रा नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले से दिनांक 17.11.2022 को पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम अन्हाई से प्रारम्भ होकर मलहनबाड़, बनखेड़ी होते हुए महादेव धाम शंकर मन्दिर वांसखेडा, रामपुर, सिलारी होते हुए पिपरिया, सोहागपुर, सेमरी हरचंद, माखननगर से होते हुए जासलपुर पहुंची। यात्रा में भारत जोड़ों यात्रा के जिला समन्वयक महेन्द्र शर्मा , विधानसभा समन्वयक चंद्रगोपाल मलैया , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, नर्मदापुरम भारत जोड़ो यात्रा के समन्वयक भूपेश थापक ने यात्रा को जिन्दबाबा से यात्रा को आगे बढ़ाते हुए नर्मदापुरम के चक्कर रोड होते हुए मीनाक्षी से नर्मदा महाविद्यालय के सामने महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर रामजी बाबा समाधि स्थल पर पूजन कर सात रास्ते से हलवाई चौक होते हुए इतवारा बाजार स्थित इंद्रा गांधी की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण एवम महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर यात्रा के साथ नुक्कड़ सभा कर यात्रा को विश्राम दिया। यात्रा में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वर्तमान पार्षद मीना वर्मा, महेंद्र शर्मा , राकेश शर्मा , चंद्र गोपाल मलैया, बबलू राठौर, धर्मेंद्र तिवारी, अज्जू सैनी , राजकुमार केलु उपाध्याय मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग, हेमचंद्र कश्यप ब्लॉक कांग्रेस केसला, चंद्र सिंह सोलंकी अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल, पटेल राजसभा सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत नागदा करो, शिवा राजपूत सदस्य जिला पंचायत , राकेश शर्मा अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी , रेहान मिर्ज़ा, सोहेल खान, संयोगिता पांडे, अजय पटेल ब्लॉक समन्वयक, श्री राम , विनोद राजपूत, राजेश राजपूत, संजय परिहार, मधुसूदन यादव, सचिन जैन शिवराज चंद्रोल , भूपेश थापक, बलबीर चौहान, बृजेंद्र राजपूत , कृष्णा चौहान, विकी आर्य , विकी मौर्य, मोहन वेद, राकेश रघुवंशी, विकास ठाकुर, कुलदीप राठौर, अमित खत्री, सचिन यादव, लता माधव, पुष्प लता जयसवाल, सुनील चौहान , शिवमंगल सिंह चौहान, अनोखे लाल राजोरिया , पप्पू खान , प्रताप ठाकुर, विशाल प्रधान, कपिल यादव, बीनू भदोरिया, महेश पांडे, शेखपप्पू , गुलाम हैदर, लखनलाल , संजय मीना, डीसी वाहिया, भगवानदास यादव, पूनम यादव, आनंद थापक, धर्मेंद्र तिवारी, अजीत विशिष्ट , कादर खान, अजहर खान, आफरीद खान, हेमंत चौधरी, जितेंद्र सोलंकी, अंबिका राजपूत, राजेश चौहान आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।