नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा जी के द्वारा विद्युत विभाग में नियुक्त विधायक प्रतिनिधि श्री शशांक मालवीय ने नवांगत असिस्टेंट इंजीनियर अखिलेश कनोजे से भेंट कर नगर पालिका परिषद द्वारा रेस्ट हाउस की दक्षिण तरफ से स्थानांतरित कर ब्रिज के नीचे नपा गैरिज के पास विस्थापित की गई गुमठियों के विद्युत कनेक्शन को उनके नये व्यावसायिक स्थान ब्रिज के नीचे नगरपालिका गैरिज के पास उनकी दुकानों में पुनः स्थापित करने के लिए निर्देशित कर अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया एवं जल्द कार्य को पूरा करने हेतु आवयश्क निर्देश दिए…
इस अवसर पर रौनक मालवीय, रूपेश शर्मा एवं सभी गुमठी चालक मुख्य रूप से उपस्थित रहे.