प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ सर्पमित्र रवि टंडन ने बताया कि बीती रात पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के सामने से सूचना मिली कि बंटी ऑटो पार्ट्स की दुकान में एक Civet Cat जिसे आमतौर पर कबर बिज्जू भी कहते है। जिसे 1 घंटे की मसक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। सर्पमित्र रवि टंडन ने कहा कि इन बेजुबान को देखकर सब लोग डर जाते हैं और उन्हें मार देते हैं अगर कहीं भी कोई सर्प इत्यादि विषैला जो दिखे तो मुझे फोन करें इन्हें मारे नहीं। एवं बताया कि हम इन बेजुबान सर्प आदि का रेस्क्यू कर इन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ आते हैं। रवि टंडन को मो. न. 7024007762 पर संपर्क कर बुलाया जा सकता है।