प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सीहोर) जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यों की कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों की बैठक आयोजित कर विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के कार्यों में अत्यधिक समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नही करने पर दो एजेन्सियों मेसर्स कात्यायनी कम्यूनिकेशन भोपाल एवं मेसर्स श्रीजी इन्फा भोपाल का कार्यादेश निरस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह की अनुशंसा पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा दोनो एजेन्सियों के आदेश निरस्त कर दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लोगो के घरो तक नल के माध्यम से पानी पहुचाने की परियोजना जल जीवन मिशन बहुत की महत्वाकांक्षी योजना है। इस कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी 34 ठेकेदारों के कार्यों की ग्रामवार समीक्षा की। उन्होंने जिले में नलजल योजना की धीमी गति पर सभी ऐजेन्सियों को तत्काल कार्य में गति लाते हुए एक जनवरी 2023 तक नल जल प्रदाय योजना के सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही 199 नलजल प्रदाय योजनाओं के 11 ठेकेदारों को 15 अप्रैल 2023 तक समस्त योजनाओं को पूर्ण करते हुए योजना के माध्यम से जल प्रदाय प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान ठेकेदारों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को कार्यों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभाग प्रमुखों को तत्काल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में मेसर्स कात्यायनी कम्यूनिकेशन भोपाल को आबंटित ग्राम बमूलिया भाटी, बेदाखेडी, खण्डवा एवं मेसर्स श्रीजी इन्फा भोपाल को आवंटित ग्राम अहमदपुर की नलजल प्रदाय योजना के कार्यादेश निरस्त किए गए। बैठक में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार, संबंधित अधिकारी तथा समस्त ठेकेदार उपस्थित थे।