प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ग्वाल नर्मदा सेना ने आज गुरुवार बाल (घाट गोल) घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया सदस्यों ने घाट पर जमा विभिन्न प्रकार का कचरा, मिट्टी का कपा हटाया। इस अवसर पर बाल नर्मदा सेना के अध्यक्ष सुनील पप्पू यादव, वार्ड नंबर 31 के पार्षद नरेंद्र पटेल, धनराज यादव, शैलेंद्र यादव, कपिल यादव, सुनील यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।