प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक बी एस परिहार, उपमहाप्रबंधक बी एस बघेल से आज बुधवार दिनांक 16/11/2022 को 3 बजे संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में बात की कि जले हुये ट्रांसफार्मर बदले जाएं , कृषि फीडर की सप्लाई सुचारू करने के लिए रात में कर्मचारियों की व्यवस्था की जावे, ट्रांसफार्मर से ऑयल के नाम पर पैसा बन्द किया जाय। जिन किसानों की क्षमता बृद्धि की गई, उसे बापस ली जाय, कृषि फीडर के सप्लाई के समय मे परमिट बन्द किये जायें, जो कर्मचारी लंबे समय से कार्यरत है उन्हें बदले जावें। इसके बाद नहर विभाग के अधीक्षक यंत्री आर आर मीना से मुलाकात कर जिक्र किया कि खेडला माइनर पर नहर का पानी नही पहुंच रहा है एवं ग्राम टिगरिया में नहर में पानी नही होने के बाद भी नहर के बिल दिए जा रहें, ये बन्द किये जावें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश गौर, जिला युवा सेनाअध्यक्ष दिनेश मीना, जिला मंत्री देवकीनंदन गौर, जिला प्रवक्ता गणेश गौर , साहिब सिंह रघुवंशी , नर्मदापुरम ब्लॉक अध्यक्ष विजय मालवीय, देवेंद्र गौर , अभिषेक गौर, राजेंद्र गौर, मिथलेश गौर , गोविंद गिरी, चंद्रशेखर मेहरा आदि किसान उपस्थित रहे।