टहरौली,(झाँसी) टहरौली तहसील क्षेत्र में लगातार पराली जला रहे किसान वहीं प्रशासन ने पराली जलाने पर लगा रखी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टहरौली तहसील अंतर्गत आने वाले चंदवारी से सितौरा की ओर जाने वाले सड़क मार्ग के बगल में एक पराली जलाने का वीडियो सामने आया है।
वही शासन प्रशासन ने पराली जलाए जाने पर रोक लगा रखी है लेकिन किसानों ने इसका एक और तरीका निकाल लिया है जिससे उनके लिए कहने के लिए भी हो गया कि वह खेत में पराली नहीं जला रहे हैं।।
एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है ।जहां किसान पराली को इकट्ठा कर कर सड़क के किनारे जलाते नजर आए अब समझने वाली बात तो यह है। कि क्या सड़क किनारे पराली जलाए जाने का आदेश उनके पास था। या अपनी मनमर्जी से ही सड़क मार्ग के बगल में पराली जला दी। इससे पहले भी मोठ तहसील क्षेत्र में भी पराली जलाने को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की थी और 3 किसानों को जेल भेज दिया था। जिसका संज्ञान लेकर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मुख्यमंत्री से किसानों का पराली जलाए जाने को लेकर उत्पीड़न ना किए जाने का निवेदन किया था जिसको संज्ञान लेकर आदेश प्राप्त हुआ था ।कि किसान अपनी पराली गौशाला में डलवा सकता है। उन पर प्रशासन कोई कार्यवाही ना करें लेकिन किसानों ने अब इस का नया तरीका अपना लिया है। जिससे की प्रशासन का ध्यान उनकी और भी ना जा सके इसलिए उन्होंने पराली को इकट्ठा कर सड़क मार्ग के बगल में जला दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आगे की कार्रवाई क्या होती है।