प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (भोपाल) कृषि मंत्री कमल पटेल गुरुवार को प्रातः सुबह 6 बजे सपरिवार हरदा में ख्यातनाम कथा वाचिका जया किशोरी के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद् भागवत कथास्थल का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समिति की बैठक 17 नवंबर को में कथा के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए गुरुवार सुबह 9 बजे कथा स्थल आरआर रेजिडेंसी सरस्वती शिशु मंदिर के पास बजाज शोरूम के सामने इंदौर रोड हरदा पर रखी गई है, इस बैठक में कृषि मंत्री कमल पटेल उपस्थित रहेंगे। श्रीमद् भागवत कथा समिति के संयोजक संदीप पटेल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में भागवत कथा की व्यवस्था हेतु समितियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने उन्होंने नगर की धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि सभी सहयोगी गण समय पर बैठक में पधार कर श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा को सफल बनाने में अपनी गिलहरी सेवा का सहयोग प्रदान करने करें। गौरतलब है कि 7 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक हरदा में ख्यातनाम कथा वाचिका जया किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद् कथा का आयोजन हो रहा है।