प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/आज बुधवार दिनांक 16/ 11/2022 को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण एवं निर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत माखन नगर के कुचबंदिया मोहल्ला, बागरा रोड एवं आवास कॉलोनी में दबिश कार्रवाई के दौरान कुल 800 किलोग्राम अवैध महुआ लहान जब कर नष्ट किया गया। वहीं 40 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके साथ ही 2 आरोपियों से 6 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा जप्त कर गिरफ्तार किया गया एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया ।इसके साथ ही आगे की कार्रवाई के में ग्राम बागरा तवा , गूजर वाड़ा ग्रामों में भी अवैध शराब के खिलाफ टीम के द्वारा कार्यवाही की गई । जप्त महुआ मदिरा एवं लहान की कुल कीमत लगभग ₹75000 आंकी गयी है। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नदापुरम जिले में अलग-अलग टीमों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आगे भी मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त कर निरंतर कार्रवाई की जाएगी । आज की उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे के साथ नगर सैनिकों सुमेर सिंह , मोहन लाल यादव तथा तुलसीराम का विशेष योगदान रहा।