जिंदा लोगों को मरा बताकर राजस्व विभाग में 11करोड़ का घोटाला
आरबीसी 6-4 के तहत दी जाने वाली राहत राशि में करोड़ों का गबन
तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी पर संगीन आरोप
पुलिस थाना केवलारी में मामला हुआ दर्ज
केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने कही जांच की बात
सिवनी जिले के केवलारी तहसील में आरबीसी 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों और उनके परिजनों को दी जाने वाली राहत राशि में करीब 11.16 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है…बता दें कि मामला सामने आने के बाद केवलारी तहसीलदार हरीश लालवानी के निर्देश पर पुलिस थाना केवलारी में सहायक ग्रेड -3 कर्मचारी सचिन दहायत के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है सूत्रों के आरोपी केवलारी थाना में है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केवलारी तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी द्वारा आधा सैकड़ा लोगों को अनुचित लाभ दिलाया गया है…अब पुलिस इन सभी के खाते खंगाल रही है….
इस मामले में क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह ने कहा कि यह काम किसी एक व्यक्ति या कर्मचारी का नहीं है इसमें बहुत से लोग शामिल हैं.
. पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और सूक्ष्मात्मा से जांच की जा रही है
बाइट1 राकेश पाल सिंह,बीजेपी विधायक,केवलारी
बाइट2 रामजी श्रीवास्तव,एसपी,सिवनी
सिवनी राजकुमार ठाकुर