प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / (इटारसी) पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी, पुलिस अधीक्षक डॉ गुर करन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में आज इटारसी पुलिस ने शहर में चल रहे अवैध जुआ सट्टा एवं चाय सुट्टा बार के ठिकानों पर पिछले दिनों से लगातार दबिश देकर कार्रवाई की है इन्हीं कार्रवाई के तारतम्य में दिनांक 10/11/2022 को इटारसी शहर के सूरजगंज क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर सट्टा खबाढ़ पप्पू राठौर के ठिकाने से 8 लोगों जिनमें आशीष यादव, ताराचंद गिलानी, अभिषेक मंडल, जाकिर, नितिन चौधरी, शमी बावरिया, मोहन मिश्रा, करनैल सिंह, अमर सिंह, गोविंद प्रसाद, भागेंद्र, अजीत राजोरिया, फूल सिंह को सट्टा लिखते एवं खेलते हुए पकड़ा, किंतु सट्टा कबाड़ पप्पू राठौर मौका पाकर फरार हो गया उक्त घटना समय पकड़े गए आरोपियों जिसमें राकेश मंदसौरिया, रामविलास यादव, किशोर चौरे, चंदन चौधरी, इकबाल खान, अबरार बैग, बाबूलाल टेकाम एवं जगदीश बड़ोदिया के विरुद्ध 4 अपराध प्रथक प्रथक कायम कर सट्टा खिलाने वाले पप्पू उर्फ प्रशांत राठोर को आरोपी बनाया गया। जिसकी तलाश की जा रही थी, इसी तलाश के दौरान आज दिनांक 15/11/2022 को पप्पू राठौर के घर पर पुनः दबिश देने पर आरोपी पप्पू राठौर के घर से चार सट्टा लिखने वाले आरोपी बाबूलाल टेकाम, किशोर चौरे, राकेश मंसूरीया एवं छोटू उर्फ इरशाद तथा अट्ठारह सट्टा खेलने वाले खिलाड़ियों को रंगे हाथ पकड़ कर मौके पर कार्रवाई कर 4 प्रकरण कायम कर, सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर सभी प्रकरण में सट्टा खबाढ़ आरोपी पप्पू और प्रशांत राठौर निवासी सूरजगंज इटारसी को आरोपी बनाया गया है। जिसकी लगातार तलाश की जा रही है। बता दे कि पप्पू उर्फ प्रशांत राठोर के विरुद्ध इटारसी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की है, जिसके द्वारा अपराध के लगातार पुनरावृत्ति किए जाने पर पिछले दिनों धारा 110 के तहत भी आरोपी को बाउंड ओवर कराया गया तथा शीघ्र ही आरोपी की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला बदर प्रकरण तैयार कर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष जिला बदर करने प्रस्तुत किया जाएगा।
*पुलिस की चाय सुट्टा बार पर दबिश*
इटारसी शहर में चौक चौराहे पर चाय की दुकान की आड़ में केबिन बनाकर युवाओं को नशीले पदार्थ जैसे तंबाकू आदि के सेवन कराए जाते जाने की सूचना पर इटारसी पुलिस द्वारा पिछले दिनों से लगातार दबिश दी जाकर ऐसे ठिकानों से केबिन हटवाने का काम किया गया साथ ही ऐसे ठिकानों पर जहां युवाओं की भीड़ लगी होकर आम रास्ते से आने जाने वाले लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए लगातार चाय सुट्टा बार दुकानों के दुकानदारों को समझाई देकर ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम में आज दिनांक 15/11/2022 को न्यास कॉलोनी में मामा चाय सुट्टा बार, बुलेट का सुट्टे बार पर दबिश देकर वहां खड़े युवाओं को समझाई दी गई है तथा इटारसी पुलिस लगातार ऐसे प्रयास करती रहेगी जिससे आम जनता को आवागमन में तथा खुले वातावरण में स्वच्छंदता से जीवन यापन करने में सहयोग मिले। साथ ही जुआ सट्टा शराब जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध इटारसी पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी।