स्वीकृति लीज में अवैध अतिक्रमण रामपुर बाघेलान ग्राम अकौनानिवासी दीप नारायण सिंह आर्, यस एंटरप्राईजेज जोकि पार्टनर सिप पर स्वीकृति लीज दी गई है,पटरहाई तहसील रामपुर बाघेलान की शासकीय आराजी क्रमांक,341 वटे एक,का,अंश,भाग,रकवा,1.672,हेक्टेयर स्वीकृत लीज छेत्र खनिज उत्खनन कार्य प्रारंभ करने हेतु भू प्रवेश कीअनुमति 26 .5.2022 को संयुक्त टीम तहसील आर आई पटवारी तथा थाना प्रभारी सहित
भू प्रवेश दिलाया गया खदान क्षेत्र में फिर से रामसुख कोल पिता चूनाका कोल,द्वारा ट्रैक्टर पेजूता कर अवैध कब्जा किया हुआ मना करने पर महिलाओं को सामने करके नाजायज फसाने की धमकी दी जाती है,उक्त प्रकरण में माननीय एसडीएम कलेक्टर साहब तथा तहसीलदार साहब का प्रमाणित लीज का डाक्यूमेंट्स प्रार्थी के पास उपलब्ध है, सवाल यह उठ रहा है,आखिरकार इन अतिक्रमणकारियों को कब इस भू भाग से प्रशासन खाली करवा पाएगा ताकि लीज धारक को काम करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट*