प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/बागरा तवा स्थित दरगाह पर पक्की रोड की मांग को लेकर तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन इटारसी इकाई ने सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से मुलाकात कर चर्चा की। तंज़ीम इस मांग को लेकर रेलवे जबलपुर जोन डी आर एम से भी शीघ्र मुलाकात करेगी। इस मौके पर फरहान खान चिश्ती, रशीद रज़वी, फ़िरोज़ खान चिश्ती एवं संस्थापक आरिफ खान चिश्ती मौजूद रहे ।