प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/अखिल भारतीय तारण तरण महिला परिषद संगिनी महिला मंडल एंव संस्कृति महिला मंडल ने छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय महा अधिवेशन का आयोजन किया। जिसमें पूरे भारत की 60 शाखायें उपस्थित हुई शुभारंभ में अखिल भारतीय महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सीमा जैन सागर, राष्ट्रीय सचिव श्रीमति रोशनी जैन सतना, संगिनी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति सुषमा जैन, संस्कृति महिला मंडल की अध्यक्ष सोना जैन एवम समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उपस्थित अर्जिकाओं का उदबोदन भी हुआ एंव उपस्थित सभागृह में कई विषय पर चर्चा का गई।
*आने वाले साल के प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डाला गया*
श्रीमति नीरजा फौजदार ने अपने विचार रखे जिनका विषय था तारण समाज का विकास कैसे हो प्रचार एंव प्रसार कैसे किया जाये। आयोजन में नर्मदापुरम शाखा से नीरजा फौजदार , अर्चना जैन , मंजूलता जैन , ऐकता फौजदार , श्वेता जैन , नम्रता मंहत , नीता ओशीन , वंदना समैया , नीता गिल्ला , पल्लवी गिल्ला , वर्षा जैन , अरमान जैन , डॉली दिगम्बर , संध्या मंहत , कामनी गिल्ला , रचना मस्ते , गितिका गिल्ला , प्रमिला गिल्ला . निर्मिला जैन , प्रीति मंहत , सारिका डेरिया , आदि उपस्थित थी। सभी ने अखिल भारतीय महिला परिषद का आभार माना एंव भव्य एंव सफल आयोजन की बधाई दी।