प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम / आज 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव द्वारा नर्मदापुरम के वार्ड 25 की आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 25-6 का रिबिन काटकर आंगनबाडी प्ले स्कूल के रूप में शुभारंभ किया गया। आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 25-6 को एडॉप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनसहयोग से प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया गया है। उपरोक्त आंगनबाडी केन्द्र को प्ले स्कूल के रूप में विकसित करने में एडॉप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम सहयोगकर्ता श्रीमती चिंतामणि चौरे जी द्वारा गोद लिया जाकर आंगनबाडी केन्द्र को प्ले स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए केन्द्र पर प्री-स्कूल खिलौने, प्ले स्कूल सामग्रियां एवं कुर्सिया प्रदाय की जाकर आवश्यक सहयोग प्रदाय किया गया हैं। महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुरोहित, आरती चौकसे, रजनी यादव, आरती बैस, वंदना महतो के द्वारा भी केन्द्र पर बच्चों के लिए यूनीफॅार्म उपहार में दिये। श्रीमती अनीता सोनी, श्रीमती ममता सोनी, अंकिता शर्मा एवं मुकेश लौवंशी के द्वारा कुर्सिया व पानी की बॉटल उपहार में दी। केन्द्र पर वार्ड पार्षद श्रीमती महिमा गौर एवं विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर द्वारा आंगनबाडी आने वाले बच्चों हेतु खिलौने एवं अन्य सामग्री तथा श्रीमती शाहीन अली के द्वारा बच्चों के लिए बैग प्रदाय किया जाकर आवश्यक सहयोग किया गया है। आंगनबाडी केन्द्र के प्ले स्कूल के शुभांरभ के अवसर पाए वार्ड पार्षद श्रीमती महिमा गौर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुरोहित, श्रीमती रजनी यादव, श्रीमती शाहीन अली, श्रीमती चिंतामणि चौरे, श्रीमती अनीता सोनी, श्रीमती ममता सोनी, श्रीमती अंकिता शर्मा, संयुक्त संचालक एच.के. शर्मा, परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव, पर्यवेक्षक श्रीमती आस्था शिवहरे, आंगनबाडी कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं एवम वार्ड की महिलाएं एवं बच्चें उपस्थित रहें।