कविता/अहिरवार/ नर्मदापुरम/ ग्राम पथोड़ी में एक किसान के खेत में धान काट रही मजदूर को खेत में सर्प दिखने से मचा हड़कंप। खेत के पास में खड़े लोगों ने सर्पमित्र उदय सराठे को सूचना दी, सर्पमित्र उदय सराठे, अभिषेक चौरे, अभिजीत चौरे, विवेक गोलकर तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने रसैल वाईपर सर्प को सुरक्षित पकड़ा और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। उदय ने बताया की ये भारत की जहरीली प्रजाति में से एक है जो कि बहुत जहरीला सांप है । उन्होंने जानकारी दी कि कोई भी सर्प के काटने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं कोई भी झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े।