रिपोर्टर प्रिया दुबे
कटनी (13 नवम्बर)- निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के तहत विशेष कैंप आयोजित कर नाम जोड़ने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने दिया था , जिसके परिपालन में शनिवार एवं रविवार को विशेष कैंप आयोजित हुये।
अधिकारियों ने भी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया ।उपजिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, एस डी एम प्रिया चंद्रावत सहित तहसीलदारों और विशेष रूप से तैनात किए गए अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का अवलोकन किया ।
इसी प्रकार का विशेष कैंप शनिवार 19 नवंबर एवं रविवार 20 नवंबर को भी मतदान केंद्रों में बीएलओ द्वारा लगाए जाएंगे।
युवा मतदाताओं ने अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से मिलकर अपना नाम दर्ज कराया हैं। जहां पहले केवल 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाली युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते थे, वहीं अब 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। वह भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन पंजीयन करा सकेंगे