आज दिनांक 11 नवंबर को श्रीमती पार्वती डहेरिया पैरा लीगल वालंटियर द्वारा पैनइंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के माननीय सचिव महोदय के निर्देश अनुसार विधिक साक्षरता मिशन अभियान के तहत 11 नवंबर लोक अदालत तथा 12 नवंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया । जिसमें जनता नगर प्राथमिक शाला,छिड़िया पलारी प्राथमिक शाला,कोहका प्राथमिक शाला,व ग्राम बोरदई स्थित शासकीय उ मा विद्यालय बोरदई जिला सिवनी में छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार संबंधित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जिसमें उन्हें बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में बताया उन्हें मदद हेतु चाइल्डलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी तथा गुड टच बैड टच के बारे में समझाया। इसके साथ ही उन्हें साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी कि उनके द्वारा किसी भी संदेह मेल कॉल या मैसेज को अनदेखा करें। एटीएम नंबर ,ओटीपी नंबर किसी को ना बताएं। छात्र-छात्राओं की समस्याओं की जानकारी भी ली गयी जिसमे मुख्य रूप से खेल का उचित मैदान ओर बाउंड्री केम्पस न होने से कई परेशानियां होती हैं यह बताया गया। साथ ही 11 नवम्बर ओर 12 नवंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में प्रचार प्रसार किया। अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आग्रह किया।ग्राम पंचायत छिड़िया पलारी चूना भट्टी ग्राम में डोर टू डोर लोगो की समस्या सुनी गई जिसमें मुख्य समस्या यह बताई गई कि लगातार भूकंप आने से भय का वातावरण बना रहता है कि कही देर रात में भूकंप आने पर धन जन की हानि न हो जाये व ग्राम पंचायत छिड़िया पलारी में ग्राम पंचायत सरपंच के सहयोग से विधिक साक्षरता शिविर रखा गया जिसमें ग्रामीण जनों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005,दहेज प्रतिषेध अधिनियम , बाल विवाह निषेध अधिनियम पास्को एक्ट आदि विधि की जानकारी दी गयी। साथ ही ग्राम बोरदायी पंचायत,जन्तानगर,कोहका,सोनडोंगरी,भोमखेड़ा,ग्रामो में शिविर लगाया गया व सभी क्षेत्रों में घर घर जाकर महिलाओं के अधिकार के बारे में साइबर अपराध के बारे में घरेलू हिंसा ,जनउपयोगी लोक अदालत ,स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत तथा 12 नवंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी दी गई।
साथ ही राजस्व जमीन जायदाद में लंबे समय से चल रहे विवादों व छोटे छोटे झगड़े आदि में समझौते हेतु विधिक न्यायालय से समझौते हेतु समझाइस दी गयी व संविधान के द्वारा दिये गए मौलिक अधिकार सुविधाएं,अनुसूचित जाति, जन जाती के अधिकारों,साशन द्वारा दी जाने वाली योजनाएं।ट्रैफिक नियम का पालन करना, वृद्ध पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना, विकलांगता पेंशन योजना आदि सभी ग्रामो में घर घर जाकर जानकारियाँ दी गयी साथ ही हितग्राहियों के खेत खलिहानो मे भी नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया व सभी पात्र हितग्राहियों को 11,12 नवम्बर में हो रहे शिविर में उपस्थिति हेतु प्रेरित किया गया।