प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ जनपद पंचायत के तत्वाधान में बांद्राभान मेला 2022 में नर्मदा एवं तवा के संगम स्थल में 06 से 09 नवम्बर तक आयोजित किया गया । बांद्राभान मेले के संपन्न होने के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य गण, सरपंच, सचिव, रोज़गार सहायकों व कार्यालयीन स्टाफ़ – जनपद पंचायत नर्मदापुरम के द्वारा सामूहिक सफाई अभियान चलाकर शृद्धालुओं, यात्रियों, दुकानदारों के द्वारा फैलाये गए कचरे और बासी भोजन, बची हुई बाटियों व सड़ी सब्ज़ी से भरी पन्नियों की को हटाने तथा उनकी निपटान का कार्य प्रारंभ किया गया। इसी तारतम्य में जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चैकसे एवं सीईओ हेमंत सूत्रकार के नेतृत्व में आज श्रमदान कर साफ स चफाई का कार्य प्रारंभ किया। ज्ञातव्य हो कि बांद्राभान मेले के उपरांत मेले में कचरा एवं खाने का कच्चा एवं पका हुआ भोजन, नास्ता आदि मेले में फेंक दिया जाता है जिससे कि जानवर इसे खाते हैं एवं दूषित खाने से बीमार होते हैं विगत 02 दिवस में 50 से ज्यादा जानवर दूषित खाने का शिकार हुये हैं एवं बीमार हुये हैं इन जानवरों को पशुपालन विभाग के द्वारा बांद्राभान में उपचार कर ठीक किया गया। कचरे की इस समस्या से निजात पाने के लिये जनपद पंचायत के द्वारा आज श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कि लगभग 150 कर्मचारी अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि की भागीदारी रही आप सभी के द्वारा सुबह 08 बजे से 12 बजे तक श्रमदान किया गया एवं लगभग 40 प्रतिशत जगह के कचरे की सफाई की गई। इसके अलावा जनपद स्तर से मजदूर लगाकर भी इस सफाई का कार्य कराया जा रहा है एवं विशेषकर जानवरों को इस जगह से दूर किया जा रहा है जिससे कि वे बीमारियों से बचे रहें। जनपद पंचायत के द्वारा श्रमदान के इस कार्य में अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, उपाध्यक्ष मंजूलता नीलेन्द्र पटैल, जनपद सदस्य रीतेश पासी, सहायक लखा अधिकारी महेश दुबे, ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, उपयंत्री तरूण डिगरसे, नेहा नागवंशी, समन्वयक अधिकारी सीमा दुबे, रेवाराम आठनेरे, नारायण मालवीय आपरेटर पवन, परसराम, हरिओम, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में देवेन्द्र मालवीय, मुशीलाल कड़प्पा शामिल रहे। पशुपालन विभाग से राजेश यादव के द्वारा श्रमदान का कार्य किया गया एवं बीमार जानवरों का तुरंत इलाज किया गया। ग्रामों से आये जन प्रतिनिधियों सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे। जिसमें मेहरागांव से जितेन्द्र पटैल, सुमित, ग्राम साकेत से राकेश साहू, घनश्याम पटैल, राममोहन पटैल, रामधार मालवीय, खरखेड़ी से ओमप्रकाश सोनिया, रोझड़ा से हरिओम गौर, पालनपुर से अखिलष वर्मा, कैलाश अहिरवार, सोनासांवरी से मनीष मलैया, विवेक चिमानिया, संदीप पटैल, रायपुर से शशांक मिश्रा धनराज बाबरिया, गौरी शंकर, लालता मलैया, भीलाखेड़ी से अखिलेष सोलंकी, पर्रादेह से राजेन्द्र मीना अर्जुन मीना, प्रभूदयाल तिवारी, शैल से नीलेश गौर पवन, रामजीवन साध, उपदेश गौर, चिल्लई से नीरज चौरे सुनील चैधरी पांजरा से नीलेन्द्र पटैल, कुलदीप पटैल, सीताराम चौरे, श्यामाबाई चौरे, बेहराखेड़ी से राकेस मेहरा, बीसारोड़ा से माखन बछलिया, तारारोड़ा से सौरभ चैधरी, रोहना से विजय चौरे, मिसरोद से योगेश गौर, रंढाल से विजय नागवंशी, तालनगरी से मेघश्याम वर्मा, पाहनबर्री से दिलीप यादव, कृष्ण कुमार यादव, गुर्रा से मनोज यादव, दमदम से तुकाराम यादव सहित लगभग 150 लोगों के द्वारा श्रमदान कार्य किया गया। जनपद पंचायत के अध्यक्ष भूपेन्द्र चैकसे ने बताया कि श्रमदान के कार्य हेतु हम जनपद स्तर से सफाई की व्यवस्था करा रहे हैं। लगातर स्वयं सेवी संस्थाओं से भी बात कर रहे हैं कि वह सहयोग करें। जिससे कि मां नर्मदा एवं तवा के इस संगम को स्वच्छ बना सके एवं जिस प्रकार से गौ माता इस दूषित खाने से बीमार हो रही हैं उन्हें इस बीमारी से बचाया जा सके।