धनोरा:- दिन शुक्रवार दिनांक 11/11/2022 केवलारी के लोकप्रिय भाजपा विधायक *राकेश पाल सिंह* 11 से 18 नवंबर तक धनोरा मंडल के ग्रामों पाटन माल,पाटन रैय्यत, गनेरी, भीमकुंड,क़ुरनभाटा, नाइपिपरिया के सघन दौरे पर हैं 11 नवंबर को केवलारी में भाजपा *विधायक राकेश पाल सिंह* धनौरा मंडल के ग्राम पाटन माल में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपने लाडले विधायक से विभिन्न समस्याएं समस्याओं से अवगत कराया ग्रामीणों की मांग ट्रांसफार्मर की थी तत्काल भाजपा *विधायक राकेश पाल सिंह* ने अधिकारियों से बात कर पूरा करने का आश्वासन दिया वही ग्राम देवी एवं खैरापति की पूजा कर विधायक निधि से सभा मंच निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया इसके बाद *विधायक राकेश पाल सिंह* ग्राम पाटन रैयत निवासी स्वर्गीय कमलेश मरावी जी के परिजनों से मिलने पहुंचे श्री कमलेश तिवारी का विगत दिवस सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था विधायक ने उनके निवास जाकर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की इसके अलावा ग्राम पाटन रैयत में पेयजल की समस्या के बारे में जब विधायक को ग्रामीणों ने बताया तो उन्होंने इसका भी समाधान करने का आश्वासन दिया। विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर जनता से सीधा संवाद करने, उनकी समस्याओं को सुनने और उसका तत्काल समाधान करने के लिए विधायक राकेश पाल सिंह लगातार सक्रिय हैं।उनकी इस सक्रियता से क्षेत्र की जनता में उनके प्रति झुकाव और लगाव लगातार बढ़ रहा है जिससे उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता जा रहा है अपने अभी तक के कार्यकाल में राकेश पाल सिंह का क्षेत्र की जनता से गहरा नाता बन गया है उनके सुख- दुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करना एक अच्छे जनप्रतिनिधि की निशानी है और राकेश पाल सिंह लगातार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं जिससे उनकी सराहना हो रही है । *केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह* जी के साथ भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।