कटनी (11 नवम्बर)- राशन दुकान समय पर खुलती है, राशन मिलता है, कितना मिलता है, यह बात कलेक्टर अवि प्रसाद ने शासकीय उचित मूल्य दुकान बड़वारा के सामने राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों से संवाद कर पूछा।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार को विकासखंड बड़़वारा के जवाहर नवोदय विद्यालय, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित और भंडार गृह डबल लॉक का भी औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान निजी उर्वरक विक्रेता गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी और अंकिता खाद भंडार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम भी मौजूद थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय
जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा पहुंचे नवपदस्थ कलेक्टर का छात्रों ने हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नवोदय स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का खेल, कला, संस्कृति, साहित्य सहित सभी क्षेत्रों में समग्र विकास होता है। पिछले 30-35 वर्षों में नवोदय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियों के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र सौभाग्यशाली हैं। कलेक्टर ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की।
शासकीय राशन दुकान
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बड़वारा पहुंचकर यहां राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों से जीवंत संवाद कर राशन मिलने में किसी भी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही, इसकी जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि समय पर दुकान खुलती है उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 5 किलो व मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना से एक रुपये किलो की दर से 5 किलो अनाज मिलता है। मौके पर मौजूद करीब 40-50 लोगों ने एक स्वर से राशन व्यवस्था की सराहना की।
ऑफलाइन दें उर्वरक
कलेक्टर ने सर्वर फेल होने की वजह से पीओएस मशीन के काम नहीं करने की जानकारी मिलने पर कहा कि मैंने पहले ही निर्देशित किया था और अब पुनः कह रहा हूं सर्वर नहीं चलने पर किसानों को उर्वरक का विक्रय ऑफलाइन किया जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में उर्वरक प्रदाय में किसानों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
ग्रामीणों की पहल की सराहना
कलेक्टर अवि प्रसाद ने ग्राम पंचायत रोहनिया मे जल स्थरीकरण तालाब का निरीक्षण किया। उन्होनें यहां किए गए ग्रे-वाटर प्रबंधन के उत्कृष्ट कार्य के लिए सरपंच को शाबाशी दी। दरअसल यहां ग्रामीणों ने गांव के पानी को नाली से क्रमशः तीन टैंकों मे जमा कर सिंचाई हेतु पानी संरक्षित करने की व्यवस्था की है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।
निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ सुरेंद्र तिवारी, प्राचार्य एच के मीना सहित मैदानी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे