कटनी नगर में आज गुरु नानक जी का जन्मदिन यानी प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा बरही रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर नतमस्तक होकर श्री गुरू नानक देव का आर्शीवाद प्राप्त कर उपस्थित भक्तों के साथ सत्संग किया गया।
इस शुभ अवसर पर उपस्थित मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, डॉ रमेश सोनी, पार्षद सर्व श्री सुभाष साहू, शशिकांत तिवारी, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, शुकंतला सोनी, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, समाजसेवी संजीव सूरी, राजू शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी गुरु नानक देव जी आर्शीवाद प्राप्त किया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी उपस्थित जनों को महान संत श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता को बुराइयों के विरूद्ध संघर्ष की प्रेरणा दी थी। श्री गुरु नानक देव जी के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं हम सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए।