कटनी, आचार्य कृपलानी वार्ड स्थित आनंदपुर धाम में 09 नवंबर को गुरू महंत जी के आगमन के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार दोपहर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा आनंदपुर कुटिया का निरीक्षण किया जाकर निगम के उपस्थिति अधिकारी कर्मचारियों को निगम की व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए।
दौरान गुरु नानक जयंती के अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा पार्षदों के साथ बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित गुरु संगत दरबार पहुंचकर मत्था टेककर आर्शीवाद प्राप्त किया जाकर उपस्थित जनों को गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं दी तथा सभी के साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण किया गया।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, डॉ रमेश सोनी, पार्षद सर्व श्री श्याम आहूजा, गोविंद चावला, ईश्वर बहरानी, सुभाष साहू, शशिकांत तिवारी, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, शुकंतला सोनी, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, समाजसेवी संजीव सूरी सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।