कटनी नगर पालिक निगम कटनी द्वारा बुधवार 09 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित किए जाने वाले श्री बजरंग कटाये घाट मेला स्थल का विगत दिवस माननीय प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी वित्त, वाणिज्य कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री जिला कटनी द्वारा क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी सहित निगम के मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं पार्षदों के साथ में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप जायसवाल एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी को मेले के इतिहास एवं मेले के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं, कवि सम्मेलन सहित अन्य आयोजनों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान बैराज से फिल्टर प्लांट तक हरियाली क्षेत्र मे वृद्धि एवं नगर की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु 5.69 करोड की लागत से प्रारंभ की गई योजना के संबंध मे विस्तार से जानकारी प्रदान की जाकर चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, मेयर इन काउंसिल सदस्य अवकाश जायसवाल, पार्षद सर्व श्री राजेश भास्कर, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, शशिकांत तिवारी, श्याम पंजवानी, विनोद लाला यादव, समाजसेवी राजू शर्मा, सहित नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।