प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज नोटबंदी के विरोध में काला दिवस मनाया गया। जिस के विरोध में सातरास्ते पर कैंडल जलाकर विरोध मनाया गया एवं इसके उपरांत सातरास्ते से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा- अचानक नोट बंदी कर भारत सरकार ने जनता को जो वादे किए थे कालाधन खत्म होगा । अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे । पर क्या हुआ, इसके उल्टा पुरे देश की जनता को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ा , शादी , इलाज , अन्य दैनिक जीवन की व्यवस्था चौपट हो गई और नोट बंदी से कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिले । ये एक तुगलकी फरमान था जिसने जनता को परेशान किया । कैंडल मार्च निकाल कर विरोध करने वालों में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अनोखेलाल राजोरिया , राजेश राठौर बब्लू , राजेन्द्र दोहरे , विजय वर्मा , देवीदास चावरे , अरूण प्रधान , शेख पप्पू , धीरज बहूत्रा , राजू राजोरिया , रामगोपाल मालवीय , भूपेश थापक , कपिल यादव , सचिन जैन , अमित खत्री , दीपक सिसोदिया , मोहन वैरागी , रिजवान खान , गोलू देहारी , विशाल प्रधान , देवेन्द्र लिथोरिया , विक्की जमनानी , विजेंदर राजपूत , राजेश चौहान , निरंजन शर्मा बेटू , सोनू श्रीवास्तव , कादर ख़ान , अक्षय दीक्षित , बब्लेश पटेल , जगदीश राजोरिया ,मुकेश आजाद , सचिन निगोटे , सलीम खान , राहुल जाटव , गफ्फार खान , मेहमूद फाजिल , अशोक सोलंकी , कमल झा , विक्की आर्य , प्रकाश यादव , आयुष जाटव , परसराम डोंगरे , ललित राजोरिया , सोहेल कबाड़ी , विक्की राजपूत , राजेश कालोसिया , रोहित साहू , अशोक धुर्वे आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए ।