रहटगांव आज वन परीक्षेत्र रहटगांव अंतर्गत पर्यावरण केंद्र रहटगांव में वन मंडल अधिकारी क्षेत्रीय श्री अंकित पांडे द्वारा वनों में लगने वाली अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके तहत अग्नि सुरक्षा के नवीनतम यंत्र फायर ब्लोअर, ग्रास कटर, चैन साॅ, वॉटर स्प्रे पंप एवं फायर स्क्रीन के प्रयोग एवं रखरखाव का लाइव डेमो दिया गया। वन मंडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि कैसे अग्नि सुरक्षा के नवीनतम साधनों का प्रयोग करके अग्नि के प्रभाव को कम किया जा सकता है एवं जंगलों को अग्नि से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। प्रशिक्षण में हस्कवर्ना कंपनी से आए प्रकाश एवं कृष्णा ने भी प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में उप वन मंडल अधिकारी उत्तर हरदा संजय जैन, वन परीक्षेत्र अधिकारी रहटगांव मुकेश रघुवंशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मगरधा प्रेम लाल धुर्वे, वन परिक्षेत्र अधिकारी टेमागांव एवं बोरपानी श्रीमती नीता शाह एवं हरदा वन मंडल की समस्त रेंजों का स्टाफ उपस्थित रहा ।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट*