प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(भोपाल) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय सगंठन मंत्री चेतस सुखाड़िया के नेतृत्व में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के छात्रों का प्रतिनिधि मंडल कृषि मंत्री कमल पटेल से मंगलवार को उनके भोपाल स्थित निवास पर मिला। विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठनमंत्री के साथ छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री पटेल के सामने दोनों विश्वविद्यालयों में अपनी 4 सूत्री मांगों का प्रस्ताव रखा। मंत्री पटेल ने मांगो के प्रस्ताव पर आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आपकी मांगो का प्रमुखता के आधार निराकरण किया जाएगा। मैं अधिकारियों से चर्चा कर आपकी मांगों को पूरा करवाने का भरसक प्रयास करूंगा । विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल के छात्रों की जो प्रमुख मांगे है। उनमें कृषि शिक्षा के क्षेत्र में निजी विश्वविद्यालयों द्वारा अधिनियमों के विरूध्द की जा अनियमितताओं के साथ राज्य शासन द्वारा पी.ए.टी. की परीक्षा सिंतम्बर- अक्टूबर माह के स्थान पर मई-जून माह में किए जाने और स्टेट एग्रीकल्चर काउंसिल बनाने तथा प्रदेश सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में निकाली जा रही भर्ती परीक्षाओं में ICAR एवं RVSKVV व JNKVV विश्वविद्यालयों एवं अन्य राज्यों के राज्य शासन के अधिनियमों के अंतर्गत स्थापित कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रों को ही अनुमति दी जाए की मांगे प्रमुख थी।