रिपोर्ट सुरेन्द्र प्रजापति
टहरौली (झाँसी) आज आलोक नायक इंटर कॉलेज टहरौली मैं नशा मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि मऊरानीपुर पप्पू सेठ एवं सिद्धनाथ आश्रम के महंत श्री श्री 1008 सुखदेव दास त्यागी ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया शुभारम्भ इस दौरान विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य (पप्पू सेठ) ने कहा कि निश्चय ही ईस समय मे युवा नोजवान नशे की लत की गिरफ्त में उन्होंने कहा कि युवाओं के माता पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को देखे की आखिर उनके बच्चे किस दिशा में जा रहे है कंही नशे की लत की गिरफ्त में तो नही है । इस दौरान उन्होंने मंच से बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ का भी नारा दिया है । वंही कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान के जिला प्रभारी इं.विनोद कुमार वर्मा ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जी के पुत्र की नशे की लत बजह से मौत हो गई थी इसके बाद माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जी द्वारा यह नशा मुक्ति अभियान का आरम्भ किया गया है । उन्होंने कहा कि नशे की बजह से हर दिन सैकड़ो लोगो की जान जाती है । उन्होंने कहा कि जब तक लोग नशे की लत से दूर नही किया जाता तब तक दिन ही सैकड़ो लोगो की जान जाती है । ऐसे में हमे चाहिए कि हम डालने बच्चों को संस्कार के साथ-साथ उनकी मित्र मण्डली पर पर भी ध्यान दें कि आखिर हमारे बच्चे कैसे मित्रों के साथ रह रहे है। कंही गलत मित्रों के साथ मिलकर नशे के आदि तो नही हो रहे है । क्योंकि सबसे बड़े मार्गदर्शक औऱ गुरु ही माता-पिता होते है। इस दौरान उन्होंने कहा- बेटी बचाव-बेटी पढाओ का भी नारा दिया। उन्होंने कहा कि बेटा एक ही घर को रोशन करता है । जबकि बेटी दो कुलो को रोशन करती है।
आपको बता दें कि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दिखा कर सबका मन मोह लिया बच्चों ने भी नशे के लिए अपनी मनमोहन प्रस्तुतियां देकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया । बच्चों ने अपनी कहानी औऱ प्रस्तुतियों से कुछ हद तक पुलिस को भी जिम्मेदार बताया और शासन-प्रशासन को भी बताया। मंच का संचालन गोविंद प्रतीक आभार व्यक्त प्रधानाचार्य विपिन विहारी शर्मा ने किया ।
इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक आशाराम कुशवाहा ने मुख्यअतिथि विधायक प्रतिनिधि मऊरानीपुर जयप्रकाश आर्य को कॉलेज की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के समापन के बाद कॉलेज के संचालक इं, राजेन्द्र कुशवाहा ने छात्र छात्राओं को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया ।