प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मंगलवारा घाट में बहुत ही श्रद्धा भावना से मनाया गया । इस उपलक्ष में सर्वप्रथम गुरबाणी कीर्तन सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक हुआ एवम आध्यात्मिक रूहानी सत्संग का धर्म लाभ समरसता राष्ट्रीय मँच के अध्यक्ष अरुण दीक्षित के नेतृत्व में सदस्यों ने लिया एवम लंगर की सेवा में प्रसादी की । सभी संगत ने गुरु घर में आकर गुरु ग्रंथ के दर्शन करके खुशियां की प्रार्थना की । मँच से जुडी पूनम साँगिया ने आपनी सेवाएं देकर मँच का नाम गौरान्वित किया।