नर्मदाखंड सेवा संस्थान के अध्यक्ष आलोक जैन जी ने मच सीन अतिथियों का किया स्वागत।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पहलाद पटेल जी रहे विशिष्ट अतिथि
वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पिल्ले जी एवं दिनेश गुप्ता जी ने भी सम्माननीय अतिथियों का किया स्वागत।
भूतपूर्व विधायक दिलीप दुबे जी एवं सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दुबे जी की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम के स्वागत भाषण में जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ने अपने विचार रखे केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । केंद्रीय राज्यमंत्री श्री पहलाद पटेल जी ने कहा कि जबलपुर मेरी कर्मभूमि है और इसे मैं सदा प्रेम करता हूं और जबलपुर के विकास के लिए सदा प्रयास करता रहूंगा। राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि जी ने भी संबोधित किया। अंत में नितिन गडकरी जी ने 5000 करोड़ रुपए की जबलपुर जिले को सौगात देकर खूब तालियां बटोरी और अपने स्नेहिल भाषण में उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है और कोई भी कार्य छोटे से शुरू होकर बड़े स्वरूप में समाप्त होता है।
सभी अतिथियों ने पंडित भगवती धर बाजपेई के सम्मान के बारे में बताया पत्रकार जगत के पुरोधा पंडित भगवती धर बाजपेई एक मिलनसार एवं सामाजिक व्यक्ति थे उन्होंने हमेशा पत्रकारों के लिए बहुत कार्य किए हैं प्रेस क्लब की स्थापना की पत्रकार कॉलोनी बनवाई और युग धर्म का संपादन किया वर्तमान में हिंदी एक्सप्रेस और भी कई अखबारों में वे संस्थापक सदस्य के रूप में कार्य करते रहे उन्होंने चुनाव भी लड़ा और एक आम आदमी की जिंदगी जी। उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में बोलना बड़े गर्व की बात है और जबलपुर शहर के लिए यह गर्व की बात है कि पंडित भगवती धर बाजपेई की कर्म भूमि जबलपुर रही।
कार्यक्रम में हजारों लोगों के अलावा विशेष रुप से छुन्ना खान बहोरीबंद अनिल पिल्ले शैलेंद्र दुबे विभोर जयसवाल यासीन खान विष्णु पहलवान एवम दारा खान शामिल रहे।