आमला वरिष्ठ पत्रकार एवं हमारे साथी श्री उमाकांत शर्मा के हंस्ते सर्वप्रथम सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मिलन समारोह कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया… जिसमें पत्रकारों के अधिकारों एवं पत्रकारों के कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट परिवार द्वारा दीपोत्सव मिलन समारोह 6 नवंबर को कार्यक्रम आमला के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में संपन्न हुआ… जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री उमाकांत शर्मा ने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य यह होना चाहिए कि पत्रकार प्रशासन और समाज के एक महत्वपूर्ण कड़ी का निर्माण करें, साथ ही पत्रकारों में वरिष्ठो और कनिष्ठो के लिए भेदभाव जिले भर में देखने को मिल रहा है, उसे समाप्त कर, एक पत्रकार को दूसरे पत्रकार की गरिमा बनाए रखें, जिससे चौथे स्तंभ की गरिमा बनी रहेगी… वहीं वरिष्ठ पत्रकार श्री नितिन अग्रवाल ने कहा पत्रकारिता शासकों के निजी एवं सार्वजनिक आचरण पर नियंत्रण रखता है, और उन्हें साफ-सुथरी शासन की प्रक्रिया को स्थापित करने के लिए बाध्य करता है… श्री नितिन ने आज दीपोत्सव मिलन समारोह मैं संबोधित कर पत्रकारों का उत्साह बढ़ाया… जिसमें श्री योगेश गुप्ता ने कहा पिछले कुछ वर्षों में पत्रकारों के उत्पीड़न एवं हमलों की चर्चाएं आए दिन सुनने एवं देखने को मिलती है… जिसमें हम पत्रकारों को एक मंच पर आकर पत्रकार सुरक्षा की सरकार से मांग करनी होंगी… वहीं वरिष्ठ पत्रकार एवं बैतूल वार्ड नंबर 3 के पार्षद श्री संतोष भलावी कहते हैं, पत्रकारों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर मध्यप्रदेश में नहीं थम रहे हमले, जिस मे जिला शासन-प्रशासन की चौथे स्तंभ के प्रति विचारधारा की पोल खोल दी है… मंच संचालन करते हुए स्पूतनिक समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के आमला नगर अध्यक्ष श्री अनिल साहू ने अपने संबोधन में विचार व्यक्त किए, जिसमें आमला नगर परिषद क्षेत्र में पत्रकार एकता जिंदाबाद नारे के साथ आमला नगर मैं पत्रकार भवन निर्माण किया जाए, साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों के नाम पर चौक चौराहे के नाम रखी जाए, जिसमें स्वर्गीय शिवपाल रामपुरे, स्वर्गीय मानिकराव महाजन का प्रस्ताव भी लिया ? आगामी समय में सांसद व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा… आगे श्री साहू ने कहा विभिन्न संपादक जिले के प्रथम बार 50 वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ कर पहुंचे है, अतिथि पत्रकारों ने प्रथम आगमन पर आमला बहुत बड़ा बताया, छोटे से शहर में अनिल साहू ने कहा कि छोटा सा गरीब कस्बा है, आपके आगमन से हमारे अहोभाग्य उजागर हुए है… वही समस्त पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ जाकिर शेख ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा “मक्तबे इश्क के अंदाज निराले देखे’ उसे छुट्टी न मिली जिसने सबक याद किया” यह 2 लाइने कहीं भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, साथ ही पत्रकारों पर हो रहे हमलो के प्रति उदासीनता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद की शान में ? चुके पिछले कुछ वर्षों में पत्रकारों के उत्पीड़न एवं हनन के मामले आए दिन देखने एवं सुनने में आ रहे हैं… जिसे जिला पुलिस प्रशासन को लेके समस्त थानों में प्रेस नोट चौथे स्तंभ की गरिमा बनाए रखने के लिए जारीकर जिले के समस्त पत्रकारों के लिए राहत प्रदान करें… चुकी पिछले दिनों प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने महामाहीम राष्ट्रपति के नामें ज्ञापन सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए मांग की है… जिसे देश के मुखिया प्रदेश के आका एवं गृहमंत्री गंभीरता से लेवे ? तभी लोकतंत्र सशक्त होगा, जब पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी सार्थक भूमिका निर्वहन करेंगी… समय-समय पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खालिद कैस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही देश एवं प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं से पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की बात रखी, जिसमें पत्रकार एवं पत्रकार के परिवार के लिए शिक्षा, बीमा, स्वास्थ्य, आरक्षण ऐसे कई बिंदुओं को अवगत कराते हुए मांग की है… जिसे बड़े-बड़े मंचों से देश एवं प्रदेश के आकाओं ने पत्रकार एवं पत्रकारों के कल्याण के लिए कई तरह की घोषणाएं एवं सुरक्षा की बात कही थी, जिसे धरातल पर आज दिनांक तक नहीं उतारा गया… डॉ जाकिर शेख ने आगे कहा कि यह समस्त चौथे स्तंभ के पदाधिकारियों के लिए दुर्भाग्य की बात है, जिसे देश एवं प्रदेश के समस्त पत्रकार एक मंच पर आकर पत्रकार एवं पत्रकारों के परिवार के सुरक्षा के लिए देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना, भारत सरकार का सार्थक कदम होगा… वही श्री अनिल साहू ने कहा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट ने हर्षोल्लास के साथ दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाते हुए, उपस्थित पत्रकार साथियों ने उत्साह एवं हर्ष के साथ स्पूतनिक समाचार पत्र का फोटो सेशन कर, प्रथम बार आमला नगर में मनाया… दीपा उत्सव मिलन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे, श्री उमाकांत शर्मा, श्री नितिन खातरकर, श्री योगेश गुप्ता, श्री संतोष भलावी, श्री दिलीप चौकी कर, संदीप वाईकर, हामिद अली, श्री बलिराम उईके, श्री नेहरू बामने, श्री श्याम बगिया, मोहन सोलंकी, एडवोकेट श्री रोशन बेले, सफी खान, एडवोकेट श्री मधुकर महाजन, श्री दुर्गा प्रसाद जुंजारे, श्री नितिन खातरकर, श्री दिनेश बारस्कर, श्री विकी पारदी, श्री अनिल साहू, श्री पंकज अग्रवाल, श्री पुरुषोत्तम बोरदेही, श्री नितिन घोटकी साथ ही श्री डॉ जाकिर शेख एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे… प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट के सदस्य साथी दैनिक भास्कर संवाददाता विकी पारदी ने समस्त गणमान्य पत्रकार एवं साथियों का आभार व्यक्त किया…
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*