प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /भा.म.सं. से संबध्द न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया हैं कि विगत दिनों मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल जाकर संयुक्त संचालक कार्यालय में मुलाकात व वार्ता करने पर दिशा निर्देश दिये गये कि नगरपालिका की प्रथम परिषद की बैठक में पार्षदगणों के द्वारा कर्मचारियों के हित में सांतवे वेतनमान की अंतरराशि, समयमान वेतनमान के भुगतान को लेकर प्रस्ताव पारित कर अपनी सहमति दी है। नगरपालिका में की गई परिषद बैठक प्रस्ताव के साथ ही पिछले पांच वर्षो की कर्मचारियों की चरित्रावलि सत्यापित प्रमाण सहित व समस्त देयको के भुगतान को लेकर संचितनिधि हेतु पत्र व्यवहार मध्य प्रदेश शासन स्तर पर किये जावे। जिसके अभाव में सांतवे वेतनमान की अंतरराशि एंव समयमान वेतनमान के भुगतान संभव नहीं है। नगरपालिका कर्मचारियों के विषय से संबंधित सभी कार्यवाहियां कर देवे यहां से त्वरित कार्यवाही कर दी जावेगी। मजदूर संघ की मांग पर तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष मीना वर्मा परिषद के कार्यकाल में शासन स्तर पर उस समय की परिस्थिति के अनुसार एक सौ पच्चीस पद स्वीकर्त कराये गये थे। जिसके कारण लगभग एक सौ पचास कर्मचारियों को वर्ष 2009 की परिषद में पदोन्नति व नियमितीकरण की कार्यवाही का लाभ दिया गया है। आज की स्थिति में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के साथ ही पद भी समाप्त किये जा रहे है। जिसके कारण कर्मचारियों पर क्षमता से अधिक कार्य का बोझ तो बढ ही रहा है, साथ ही कर्मचारियों की कमी के कारण शहर में विकास कार्यो को लेकर अवरोध बना हुआ है जो परिषद व कर्मचारियों के हित उचित नहीं है। मजदूर संघ नगरपालिका की अध्यक्ष, सीएमओ व पार्षदगणों से अपेक्षा के साथ ही अनुरोध करता है कि समयमान वेतनमान व सातवें वेतनमान की अंतरराशि को लेकर शासन स्तर पर संबधित कार्यवाही करे । साथ ही कर्मचारियों की कमी को देखते हुये परिषद के विकास कार्य को देखते हुये नवीन पद स्वीकृत की कार्यवाही शासन स्तर पर की जावे। अनुभव के तौर पर तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा जो कि वर्तमान में पार्षद हैं, इस कार्य हेतु सहयोग स्वरूप मार्गदर्शन लिया जा सकता है।