प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला नर्मदापुरम द्वारा प्रांत के आवाहन पर 7 नवंबर 2022 को पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया एवं मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर के माध्यम से 26 सूत्री ज्ञापन सौंपा । अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में राजेश चौरे संभागीय अध्यक्ष, भुवनेश्वर दुबे जिलाध्यक्ष, सुंदर नारायण शर्मा जिला सचिव, सुरेश जमानिया कार्यकारी अध्यक्ष, नरेंद्र रावत, गणेश रावत, अमरीश दुबे, आरपी तिवारी एवं संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित हुए। शासन से मांग की की कर्मचारियों की समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र निराकृत करने का कष्ट करें नहीं तो आगामी भविष्य में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।