प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (भोपाल) दिनांक 6 नवंबर को हमीदिया कॉलेज में डिस्टिक लेवल कराटे चैंपियनशिप का कंपटीशन हुआ । जिसमें मिशिका गुप्ता जो कि इंजीनियर आलेख गुप्ता की बेटी है एवं अशोक राजा की पौत्री है । उन्होंने कराटे प्रतियोगिता में भोपाल जिले से गोल्ड मेडल प्राप्त किया । प्रतियोगिता में उपस्थित विधायक रामेश्वर शर्मा पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता आदि ने मिशिका को हमीदिया कॉलेज में सम्मानित किया एवं परिवार को बधाइयां दी। मिशिका गुप्ता डीपीएस स्कूल में क्लास चौथी में पढ़ती है और 9 वर्ष की है । 10 वर्ष तक के बच्चों का कंपटीशन हुआ था, जिसमें भोपाल जिले में इन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।