सागर Kidzee play school 2ND गेट के सामने अज्ञात किसी की गाय की बछिया के ऊपर अज्ञात वाहन के द्वारा गाय की बछिया के ऊपर गाढ़ी चढ़ा दी गई जिससे बछिया का पैर टूट गया इसकी सूचना आयुष मिश्रा ने पंडित बिट्टू पहलवान को तो तुरंत पंडित बिट्टू पहलवान ने बड़ी सूच बूझ के साथ एवं दिखाई मानवता अच्छे डॉक्टर अरूण यादव के गौ माता का इलाज़ किया फिलहाल गाय की बछिया अब स्वस्थ्य है इस के बाद पंडित बिट्टू पहलवान ने अपनी मित्र मंडल का आभार व्यक्त किया।