रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट
घटना बांदरी थाना अंतर्गत ग्राम सेवन की है जो कि खुरई क्षेत्र में आता है घटना इस तरह की है की सरकारी जमीन पर बागरा लगाने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष राजेश पिता सुखलाल अहिरवार निवासी ग्राम सेवन अपने खेत पर बागरा लगा रहे थे तभी रास्ता के उस पार अमर सिंह पिता गनपा अहिरवार निवासी ग्राम विदवासन बागरा को लेकर हुई कहासुनी उसके बाद अमर सिंह अहिरवार ने राजेश अहिरवार को कुल्हाड़ी मारना शुरू किया
तो राजेश अहिरवार को कुल्हाड़ी कुल्हाड़ी कर दिया राजेश अहिरवार के द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई और एंबुलेंस के द्वारा माल्थोन के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया दो जगह सिर में कुल्हाड़ी मारी पीठ पर कुल्हाड़ी मारी दोनों पैरों में कुल्हाड़ी मारी ऐसा कैसा विवाद है कि कुल्हाड़ी कुल्हाड़ी कर दिया अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन ने विभिन्न धाराएं लगाई हैं अब अमर सिंह अहिरवार को क्या दंड मिलता है राजेश अहिरवार को कुल्हाड़ी कुल्हाड़ी करने बाद