कटनी 06 नवंबर 2022 – प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रेमनगर बस्ती में निर्मित हो रहे ए.एच.पी. घटक के आवासों का रविवार प्रातः महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक सहित निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे एवं निगम के पार्षदों की उपस्थिति मे निरीक्षण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान निर्मित हो रहे आवासों के संबंध में निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई। महापौर श्रीमती सूरी द्वारा शेष ब्लॉक एवं कुल आवासों के निर्माण हेतु शीघ्र ही कार्यवाही पूर्ण कराते हुए शासन मंशानुसार आवासों का नियमानुसार आवंटन पात्र हितग्राहियों को कराने, योजनान्तर्गत भवनों/भूखंडों के विक्रय की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कॉलोनी के क्षेत्रीय नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य प्रवेश मार्गो की जानकारी ली जाकर प्रवेश मार्गो को व्यवस्थित करने के भी निर्देश निरीक्षण के दौरान दिए गए। स्थल पर निर्मित पार्क परिसर का निरीक्षण किया जाकर पार्क को व्यवस्थित कराने तथा नगर के समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों के माध्यम से पार्क में वृक्षारोपण कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रातःकालीन निरीक्षण के दौरान आफ्रीकन स्वाईन फीवर रोग से प्रभावित सूकरों के निष्पादन स्थल का निरीक्षण भी किया जाकर इस कार्य हेतु गठित टीम के अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य मेयर इन काउंसिल सदस्य अवकाश जायसवाल, पार्षद ओमी अहिरवार, शुकंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, प्रभा गुप्ता, सुमित्रा रावत सहित निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।