मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर नगर निगम कार्यालय से आयोजित हुई जनजागरूकता रैली
एक ही संकल्प हमारा, प्लास्टिक हटाना लक्ष्य हमारा, के नारों से दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कटनी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासन निर्देशानुसार 01 नवंबर से निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार प्रातः 8 बजे क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा नगर निगम के तत्वाधान में नगर निगम कार्यालय से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
नगर निगम कार्यालय से आयोजित रैली को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के विभिन्न मार्गो अहिंसा तिराहा, सुभाष चौक, सिल्वर टॉकीज तिरहा, कपड़ा बाजार, रूई बाजार, गांधी द्वार होते हुए पुनः नगर निगम कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा मार्ग की विभिन्न दुकानों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करते पोस्टर लगाकर व्यवसायियों से अमानक प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा कचरे को निगम के कचरा वाहन में ही देने की अपील की।
इस दौरान सिल्वर सुभाष चौक, सिल्वर टॉकीज तिरहा, कपड़ा बाजार, जैन मंदिर के सब्जी, नाश्ता होटल सहित अन्य विभिन्न दुकानदारों को कपडे के बैग प्रदाय किया जाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। रैली के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अमानक कैरी बैग का उपयोग प्रतिबंधित होनें एवं इसका उपयोग न करने, वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु खुले मे कचरा न जलाने का संदेश नागरिकों के मध्य प्रसारित किया गया।
रैली के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री अवकाश जायसवाल पार्षद सर्व श्री सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, प्रभा गुप्ता, सुमित्रा रावत, जिला पर्यावरण अधिकारी श्री रविपाल ठाकुर, नगर निगम कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, सहायक यंत्री प्रतीक ज्योतिष प्रदूषण नियंत्रण सहित नगर निगम के सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन, विक्रांत ब्राम्हण स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, तेजभान सिंह सहित निगम की एम.एस.डब्ल्यू एवं ओम साई विजन की टीम की उपस्थिति रही।