शिक्षा के लिए खतरों का सफर शिवराज के राज में बेटियां हो रही है परेशान बड़वानी विधानसभा में हॉस्टल से स्कूल 4 से 5 किलो मीटर दूर होने से पैदल सफर कर स्कूल जाने को मजबूर है बेटियाँ बारिश के समय बढ़ जाती है मुसीबत कई बार समस्या से अवगत करवाने के बाद भी नही दिया जा रहा ध्यान बीईओ और बीआरसी ने बनाई मीडिया से दूरी राज्यसभा सांसद बोले जल्द करवाऊंगा समस्या का समाधान बड़वानी जिला प्रशासन जो विकास के लाख दावे करता है मगर पाटी विकासखण्ड में जिला प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है
बड़वानी जिला जंहा की चारों विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी विधायक है जिला मुख्यालय बड़वानी जंहा से खरगोन बड़वानी सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी सहित प्रदेश के पशुपालन मंत्री बड़वानी विधानसभा के विधायक प्रेमसिंह पटेल आदिवासी समाज के नेतृत्व के साथ राजनीति में भी एक दमदार मुकाम पर है बावजूद बड़वानी विधानसभा के पाटी विकास खण्ड के पटेल फलिया बूंदी की 200 छात्राएं शिक्षा के लिए खतरों का हर दिन सफर करने को मजबूर है कारण छात्राओं की स्कूल पटेल फलिया से 4 km दूर आवली में आती है तो हॉस्टल बूंदी में है जंहा 5 हॉस्टल है जिनमे एक छात्रों का तो 4 हॉस्टल छात्राओ के है जिसके चलते हर दिन 8 km का सफर तय करना पड़ता है मतलब कहा जाए तो छात्राए शिक्षा के लिए हर दिन 8 किलो मीटर का सफर करती है जिन्हें न वाहन की सुविधा है न कोई अन्य प्रकार की सुविधा है रास्ता भी पथरीला है जो बारिश में आने जाने के लायक भी नही रहता लेकिन शिक्षा के लिए फिर भी सफर जारी है हालात ऐसे की शाम को लौटते समय छात्राओं को कभी 6 बजते है तो कभी उससे भी ज्यादा समय हो जाता है फिर भी सुनसान रास्ते से छात्राएं वापस लौट कर हॉस्टल आती है जिन्हें डर भी लगता है थकान भी होती है लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नही है मामले में हॉस्टल अधीक्षिका द्रौपती डावर का कहना है की वे भी छात्राओं की परेशानी जानती है और उनकी समस्या के समाधान के लिए शासन ,प्रशासन मंत्री नेता सबसे गुहार लगा चुकी है लेकिन कोई समाधान नही निकला वंही ग्राम पंचायत के सरपंच भी कहते है की उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत में ठहराव प्रस्ताव किया शासन प्रशासन सभी को अवगत करवाया लेकिन कोई हल निकल नही पा रहा है उन्होंने माना की बारिश के दिनों में मार्ग सफर के काबिल भी नही रहता बाकी क्या करें सुनवाई नही हो रही वही बीआरसी हेमंत मालवीया व विकासखंड शिक्षा अधिकारी राज श्री पॉवर से हमने बात करना चाही तो उन्होंने परीक्षा में डिवटी होना बताकर मीडिया से दूरी बना ली वंही इस मामले में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी का कहना है की उन्होंने पूर्व में हॉस्टल का निरीक्षण किया था ये प्रशासन की एक बड़ी गलती है छात्राएं जिस तरह से पैदल सफर करती है ये गलत है में भी मांग करूँगा की या तो जंहा हॉस्टल है वँहा स्कूल संचालित हो या जंहा स्कूल है वँहा हॉस्टल संचालित हो जिससे छात्राएं परेशान न हो पाएं
एम पी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट