प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ एबीवीपी का विभाग अभ्यास वर्ग में जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई। इसमें नर्मदापुरम सहित हरदा और बैतूल की घोषणा प्रान्त मंत्री शालिनी वर्मा ने की । जिला संयोजक रूपेंद्र साहू ने बताया कि विभाग अभ्यास वर्ग 2, 3 नवंबर को मुलताई मे संपन्न हुआ। जिसमे जिले की नवीन घोषण की एवं” अभ्यास वर्ग में जिले की भाग की रचना भी कर घोषणा की गई”। जिसमे जिला प्रमुख राष्ट्रीय कला मंच साहिल तिलोटिया, जिला sfd प्रमुख किशन चौबे, जिला प्रमुख जतिन शर्मा, जिला कार्यलाय मंत्री मयंक पाण्डे, जिला सोशल मीडिया प्रमुख रेवत मीणा, हरीशंकर परसाई भाग संयोजक , प्रद्धूम तिवारी बिजासेन भाग संयोजक , राजीव गौर नर्मदा भाग संयोजक , आयुषमान रघुवंशी, भभूत सिहं, भाग संयोजक अरबाज ख़ान रहे ।